BSF Recruitment 2024 : सीमा सुरक्षा बल में निकली SI कांस्टेबल पदों पर…

चलिए आज हम आपको BSF Recruitment 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं,141 पदों  एसआई, एएसआई,एचसी और कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन फॉर्म |

BSF Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024 सीमा, सुरक्षा, बल में निकली एसआई, एएसआई, समेत 141 पदों पर भर्ती .

BSF Recruitment 2024 सीमा, सुरक्षा, बल ( BSF ) ने अधिकारीक  वेबसाइट 141 विभिन्न ए ,बी एवं सी पदों के लिए अधिसूचना 19 मई से 17 जून 2024 के रोजगार समाचार पत्र में जारी कर दी गई है, इच्छुक अभ्यार्थी 19 मई से आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

शैक्षणिक योग्यता :

एसआई ( वाहन मैकेनिक ) : अभ्यार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल की डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए, पदों की शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए लिंक देखें |

आवेदन शुल्क  :

सब इंस्पेक्टर पद ग्रुप बी 

जनरल / OBC / EWS : 247.20/-

SC / ST / दिव्यांग         : 47.2/-

सभी वर्गों की महिलाएं  : 47.2/-

अन्य सभी पद के लिए :

जनरल / OBC / EWS : 147.20/-

SC / ST/ दिव्यांग         : 47.2/-

सभी वर्गों की महिलाएं  : 47.2/-

वेतन :

पोस्ट के अनुसार भिन्न होता है |

BSF Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया :

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक परीक्षण 
  • कौशल प्रशिक्षण पदाअनुसार भर्ती 
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण 

पोस्ट विवरण : 

BSF ग्रुप AB एवं C भर्ती  लिंक-  2024 

संगठन :सीमा सुरक्षा बल  ( BSF )
डाक :BSF ग्रुप ए ,बी एवं सी
आवेदन प्रारंभ :19 मई  2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :17 जून 2024
डाक  संख्या रिक्तियां :141
आधिकारिक वेबसाइट : https://rectt.bsf.gov.in

पशु चिकित्सा स्टाफ रिक्ति विवरण : 

पोस्ट नामयोग्यतारिक्तिआयु सीमा
कांस्टेबल ( केनेलमैंन )दसवीं पास +2 वर्ष अनुभव 218-25
एचसी ( पशु चिकित्सा )12वीं पास +2 वर्ष अनुभव 318-25

पारामेडिकल स्टाफ रिक्ति विवरण :

पोस्ट नामयोग्यतारिक्तिआयु सीमा
एएसआई ( लैब टेक )लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा3818-25
एसआई ( स्टाफ नर्स )जीएन एम1421-30
 एएसआई ( फिजियो )फिजियो थेरेपी डिप्लोमा4720-27

एसएससी कार्यशाला रिक्ति विवरण :

पोस्ट नामयोग्यतारिक्तिआयु सीमा
कांस्टेबल ( अपहोल्सटर )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
118-25
कांस्टेबल ( ओटीआरपी )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
118-25
कांस्टेबल ( एसकेटी )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
118-25
कांस्टेबल ( ऑटो इलेक्ट )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
118-25
कांस्टेबल ( बीएसटीएस )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
218-25
कांस्टेबल ( बढई )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
218-25
एस आई ( वाहन मैकेनिक )संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा330 वर्ष
कांस्टेबल ( फिटर )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
418-25
कांस्टेबल ( वाहन यांत्रिक )
संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्ष का अनुभव
2218-25

BSF Recruitment 2024 के लिए कैसे करें आवेदन :

इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइड https://rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा, वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस भी विभाग के लिए आवेदन करना है, उसके आगे अप्लाई Here लिंक पर क्लिक करें एवं आपको सारी जानकारी भरना है,फिर एप्लीकेशन फीस जमा करें,अब फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट निकल ले |

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको BSF Recruitment 2024 का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इस लेख के जरिए हमने आपको अच्छे से समझाया है, ताकि आप इस वैकेंसी को पूरा-पूरा लाभ उठा सके | 

Also Read :

Indian Army Vacancy 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!