JSSC Field Worker Recruitment 2024 : झारखण्ड कर्मचारी चयन…

चलिये आज हम आपको JSSC Field Worker Recruitment 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं जाने आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, वेतन एवं अन्य ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

JSSC Field Worker Recruitment 2024

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, कि झारखंड सरकार द्वारा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें कुल पदों की संख्या 510 है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 1अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं, इनमें झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा शामिल है, जिसके लिए दसवीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं, बाकी विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक है, वह नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वह अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना आधिकारिक अधिसूचना देखें |

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग  2024 विवरण : 

भर्ती एजेंसीझारखंड कर्मचारी चयन आयोग
विभाग का नामस्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
परीक्षा का नामझारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा (JFWCE) 2024
पद का नामफील्ड वर्कर
विज्ञापन संख्या23 / 2024
कुल पद510 पद
लेख का प्रकारभर्ती
मोड़ लागू करेऑनलाइन
पोस्ट नामक्षेत्र कार्यकर्ता
रोजगार के प्रकारसरकारी नौकरी
जगहझारखंड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jssc.nic.in/

पात्रता मापदंड

आवेदन शुल्क :

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस –   ₹100/-

एससी / एसटी / झारखंड         –  ₹50/-

भुगतान मोड  –   ऑनलाइन के माध्यम से

आयु सीमा :

उम्मीदवारों के आयु 1 अगस्त 2024 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उपयोग में छूट लागू हैं |

 सामान्य / ईडब्ल्यूएस – 35 वर्ष 

ईबीसी -1 बीसी -2 (पुरुष) – 35 वर्ष

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ईबीसी -1 बीसी -2  (महिला) – 38 वर्ष 

एससी / एसटी (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष 

शैक्षिक योग्यता :

झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 10वीं पास होनी आवश्यक है |

महत्वपूर्ण तिथियां : 

आवेदन प्रारंभ तिथि1 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि31 अगस्त 2024
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि2 सितंबर 2024
हस्ताक्षर एवं फोटो अपलोड करने की अंतिम तिथि4 सितंबर 2024
ऑनलाइन फॉर्म सुधार तिथि6 सितंबर 2024 से 8 सितंबर 2024 तक
परीक्षा का आयोजनजल्द ही सूचित किया जाएगा

वेतन :

जेएसएससी फील्ड वर्कर वेतन मैट्रिक्स लेवल-1     18,000/- से 56,900/- 

रिक्ति विवरण :

सामान्य230
अनुसूचित जाति133
अनुसूचित जनजाति44
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग45
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग51
पिछड़ा वर्ग07
कुल पदों की संख्या510

परीक्षा विवरण :

मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे यह परीक्षा तीन पालियों में ली जाएगी प्रत्येक पत्र की जांच की अवधि 2 घंटे की होगी इसमें निम्न विषय शामिल है |

पेपर-1 (भाषा ज्ञान) कुल प्रश्न 120 परीक्षा अवधि 2 घंटे –

हिंदी भाषा ज्ञान – 80 प्रश्न 

अंग्रेजी भाषा का ज्ञान -40 प्रश्न

नोट -पत्र – 01 में 30% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं |

पेपर -2 (क्षेत्रीय / आदिवासी भाषा का ज्ञान) :

हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू संथाली / बांग्ला / मुंडारी / (मुंडा) खड़िया कुडुख / कुलमाली / गोरठा / नागपुरी / पंचपरगानिया/उड़िया में से किसी एक भाषा की जानकारी के आधार पर इस परीक्षा से संबंधित भाषा 100 बहुविकल्पीय उत्तर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे |

नोट – पत्र – 02 में 30% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं |

पेपर- 3 सामान्य ज्ञान, कुल प्रश्न 120 परीक्षा अवधि 2 घंटे :

झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान – 40 प्रश्न 

समान अध्ययन – 50 प्रश्न 

सामान्य गणित – 10 प्रश्न 

सामान्य विज्ञान – 20 प्रश्न 

नोट – पत्र – 03  में 30% न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं |

न्यूनतम योग्यता अंक (श्रेणीवार ) : 

श्रेणी नामयोग्यता अंक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग40 %
अनुसूचित जाति एवं महिला32 %
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित-1)34 %
पिछड़ा वर्ग सारणी – 236.5 %
आदिम जनजाति30 %

महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची :

  • फिलहाल में खींचे गए पासवर्ड साइज के रंगीन तस्वीर की स्कैन की गई प्रति
  • वैध पहचान पत्र 
  • शैक्षणिक योग्यता 
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • जाति / गैर क्रीमी लेयर / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • पटना उच्च न्यायालय या इस न्यायालय के अधीनस्थ न्यायालयों का पहचान पत्र, यदि लागू हो
  • अन्य प्रासं प्रासंगिक दस्तावेज यदि लागू हो

जेएसएससी झारखंड फिल्ड वर्कर 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ? 

  • जो भी उम्मीदवार जेएसएससी झारखंड फिल्ड वर्कर  2024 में आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें  नीचे दिये चरणों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
  • सबसे पहले जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाना हैं |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिंग पर क्लिक करें |
  • अभ्यार्थी पंजीकरण करें |
  • महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करें |
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  • आवेदन पत्र को सबमिट करें |
  • आवेदन पत्र को प्रिंट करें |

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको JSSC Field Worker Recruitment 2024 का आर्टिकल पसंद होगा इस  लेख के  जरिए हमने आपको अच्छे से समझता है, ताकि आप इस वैकेंसी को पूरा पूरा नाम उठा सके | धन्यवाद |

Also Read :

SSC MTS Recruitment 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!