Sail Recruitment 2024 : सेल में मनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती…

चलिए आज हम आपको Sail Recruitment 2024 के बारे में बताने जा रहे हैं, जाने आयु सीमा, पद विवरण, वेतन एवं अन्य आवेदन कैसे करें |

Sail Recruitment 2024

सेल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 अधिसूचना :

Steel Authority of India Limited (Sail) के द्वारा 249 पदों पर भर्ती  के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https:www.sail.com.in/ पर भारतीय अधिसूचना देख सकते हैं, उम्मीदवार कुछ पात्रता मानदंडो को पूरा करते हुए 25 जुलाई 2024 या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े | 

सेल मैनेजमेंट ट्रेनिंग भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि :

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि5 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि25 जुलाई 2024
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि25 जुलाई 2024
परीक्षा की तारीखबाद में सूचित करें
एडमिट कार्ड तारीखबाद में सूचित करें

सेल एमटी भर्ती 2024 अवलोकन :

संगठनस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
पोस्ट नामप्रबंधन प्रशिक्षार्ती (तकनीक)
रिक्त पदों की संख्याकुल 249 पद
आवेदन की तिथि5 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक
वेतनपोस्टवाइज
आवेदन का तरीकाऑनलाइन आवेदन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइटhttps:www.sail.com.in/

पात्रता मानदंड :

आयु सीमा :

न्यूनतम आयु     –  18 वर्ष 

अधिकतम आयु –  28 वर्ष 

आयु में छूट       –   नियमानुसार

विश्राम :

25 जुलाई 2024 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि ) को ऊपरी आयु सीमा में छूट :

एससी / एसटीओबीसी (एनसीएल)पीडब्ल्यूबीडी
5 साल3 सालसामान्य के लिए 10 वर्ष,
एससी-एसटी के लिए 15 वर्ष,
ओबीसी (एनसीएल) के लिए 13 वर्ष,

शैक्षणिक योग्यता :

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बी.ई / बी. टेक इंजीनियरिंग की डिग्री न्यूनतम 65% अंकों के साथ होनी चाहिए इसके अलावा GATE 2024 Score card भी होना अनिवार्य है |

आवेदन शुल्क :

समान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस –  700/-

एससी / एसटी /पीडब्ल्यूबीडी    –  200/- 

शुक्ल का भुगतान करने का तरीका क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है | 

वेतन :

1 साल की ट्रेनिंग के दौरान में स्केल (50000 से 1,60000) रुपए प्रतिमाह वेतन होगा |

ट्रेनिंग के बाद असिस्टेंट मैनेजर के रूप में पोस्टिंग की जाएगी और प्रतिमाह (60000 से 1,80000)रुपए वेतन दिया जाएगा  |

श्रेणीवार पोस्ट :

Sail Management Trainee Vacancy किस पद पर कितनी वैकेंसी |

ट्रेड का नामपदों की संख्या
केमिकल इंजीनियरिंग (CH)21
सिविल इंजीनियरिंग (CE)10
कंप्यूटर इंजीनियरिंग (CS)9
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)61
इलेक्ट्रॉनिक्स  इंजीनियरिंग (EC)5
इंस्ट्रोमेंटेसन इंजीनियरिंग (IN)11
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)69
धातुकर्म63
कुल249

सेल मैनेजमेंट ट्रेनिंग भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया :

सेल भर्ती 2024 का चयन GATE 2024 की परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित किया जाएगा सीमित GATE 2024 परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगी अंतिम चयन पूरी तरह से सीमित द्वारा आयोजित समूह चर्चा / साक्षात्कार पर आधारित होगा |

सेल मैनेजमेंट ट्रेनिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें –

उम्मीदवार Sail MT भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https:www.sail.com.in/  पर जाए |
  • होम पेज पर जाकर Sail Management Trainee Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें |
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें एवं पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा |
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरे |
  • यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें |
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें |
  • अपने भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिटीकरण पृष्ठ डाउनलोड करें |

सारांश :

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Sail Recruitment 2024 का आर्टिकल पसंद आया होगा तो दोस्तों आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आपका सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों एवं फैमिली के साथ शेयर करें | धन्यवाद |

Also Read :

SSC MTS Recruitment 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!