Agarbatti Business Kaise Karen : अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करें जाने..

चलिए आज हम आपको Agarbatti Business Kaise Karen बताने जा रहे हैं, जाने कुल बजट ,खरीदे गए उपकरण ,कच्चे माल या उत्पादन की जानकारी एवं अन्य जानकारी जाने कैसे करें बिजनेस |

Agarbatti Business Kaise Karen

अगरबत्ती एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल भारत में लगभग हर समुदाय के लोग उसे करते हैं, आपको बता दू की अगरबत्ती बनाना बहुत आसान काम है, अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करें तो अच्छी कमाई कर सकते हैं, अगरबत्ती का बिजनेस एक Small business है, जिसे आप कम लागत Investment से शुरू कर सकते हैं  |

इस बिजनेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करना चाहते हैं, तो आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते हैं, वहीं अगर आप अपनी ब्रांड बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मशीन,  जगह, कर्मचारियों और अन्य चीजों की आवश्यकता पड़ेगी |

अपना एक अगरबत्ती बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको अगरबत्ती की और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बता देते हैं |

अगरबत्ती का व्यापार कितने प्रकार के किया जाता है |

अगरबत्ती का व्यापार एक व्यापार है जिसे आप दो तरह से शुरू कर सकते हैं | छोटे व्यापार के रूप में एवं बड़े व्यवसाय के रूप में |

1 . छोटे व्यापार के रूप में –

दोस्तों अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है,  लेकिन आप कम लागत में अगरबत्ती के व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो आप इस छोटे व्यापार के रूप में शुरू कर सकते हैं,  इस तरह के बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं | इसमें आपको अलग से जगह खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी साथ ही कर्मचारी, रजिस्ट्रेशन,  मशीन आदि की पैसे  भी बचेंगे छोटे पैमाने में बिजनेस में आपको केवल कच्चे माल पर सिर्फ पैसे लगाने पड़ेंगे यानी इसमें केवल ₹20 हजार से ₹25 हजार रुपए तक खर्च होंगे |

2. बड़े व्यवसाय के रूप में –

दोस्तों जिसके पास अधिक बजट है, वे लोग अगरबत्ती का बिजनेस बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं, जिसके लिए कच्चे माल के साथ जगह खरीदनी पड़ती है, मशीनों और कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, वहीं कई प्रकार की लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराने पड़ते हैं,  इस प्रकार के बिजनेस में लगभग आपको 8 से 10 लाख के रुपए तक की खर्च करने होंगे |

बड़े पैमाने पर अगरबत्ती बिजनेस शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है, इसके बारे में आइए जानते हैं, विस्तार से –

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है ?

Agarbatti Business Kaise Karen : किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सर्वप्रथम बिजनेस का प्लान बनाना आवश्यक है, बिजनेस प्लान में बिजनेस से संबंधित सभी जरूरी बातों को शामिल किया जाता है, एवं प्लान के साथ आगे बढ़ना होता है, अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने के लिए निम्न प्रकार की प्लान बनाना होता है , जैसे –

  • बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना
  • बजट सेट कर खर्च होने वाले फंड का इंतजाम करना एवं लोन लेना
  • मशीनरी जुटाना
  • कच्चा माल जुटाना
  • काम करने वाले लोग एवं कर्मचारी रखना
  • अगरबत्ती पैकेजिंग करवाना
  • मार्केटिंग एवं अगरबत्ती सेल करना 

बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना : 

भारत सहित दुनिया के सभी देशों में इस बात की जानकारी सरकार को देना होता है,  कि आप क्या बिजनेस करना चाहते हैं,  इसके लिए सरकार से अनुमति लेना होता है,  अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित लाइसेंस प्राप्त करना होगा | 

  • SSI रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना
  • ESI रजिस्ट्रेशन कराना
  • EPF रजिस्ट्रेशन कराना
  • ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना
  • प्रदूषण लाइसेंस प्राप्त करना 
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना
  • लघु उद्योग या कंपनी के बिजनेस का लाइसेंस प्राप्त करना
  • आकार बड़ा होने की फैक्ट्री लाइसेंस प्राप्त करना 

लाइसेंस के लिए आवेदन करना | 

कंपनी रजिस्ट्रेशन  – अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम यह है, कि आप ROC के तहत अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करें |

EPF रजिस्ट्रेशन कराना – अगर आपके पास बिजनेस में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 20 से अधिक है तो आपको इपीएफ रजिस्ट्रेशन करना होगा |

ESI रजिस्ट्रेशन कराना – अगर आपके बिजनेस में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 10 से अधिक है, तो आपको ईएसआई रजिस्ट्रेशन करना होगा |

SSI रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना – बिजनेस बड़ा हो या छोटा कैटिगरी का हो एसएसआई रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है |

फैक्ट्री लाइसेंस – अगर आपको अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस का आकार बड़ा है, और व्यापक स्तर पर उत्पादक करना चाहते हैं, तो आपको अपने बिजनेस का फैक्ट्री अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन करना होता है, सरकार से (NOC) भी प्राप्त करना होता है 

प्रदूषण सर्टिफिकेट प्राप्त करना – प्रदूषण नियंत्रण विभाग से आपको इस बात का प्रमाण लेना होगा कि आपका बिजनेस से प्रदूषण नहीं चल रहा है |

जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना – अब एक देश एक कर के व्यवस्था लागू हो गई है,  इस जीएसटी कहा जाता है, जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना सभी बिजनेस के लिए आवश्यक है, जीएसटी रजिस्ट्रेशन होने के बाद कारोबारी के जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है |

ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना – आपने सब कुछ करा लिया और अगरबत्ती का उत्पादन भी कर लिया लेकिन आपके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है, तो आप अपनी बनाई हुई अगरबत्तियों को मार्केट में बेच नहीं सकते हैं,  इसलिए प्रोडक्ट बेचने के लिए आप ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है |

अगरबत्ती की मांग : 

अगरबत्ती का इस्तेमाल आमतौर पर भारतीय खुशबू के लिए किया जाता है,  साथ ही यह एक कीटनाशक के रूप में भी कार्य करता है,  वहीं इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद होते हैं, इस कारण यह लोगों के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय है  |

चाहे धार्मिक कार्य हो या सामाजिक हर जगह की ही अगरबत्ती का उपयोग जरूरी होता है, इसकी मांग सालों भर रहती है,  वही त्योहारों में इसकी मांग दुगनी बढ़ जाती है |

केवल भारत में ही अगरबत्ती का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि देश के बाहर जो भारतीय रहते हैं,  वह भी अगरबत्ती का उपयोग करते हैं, भारत से बाहर जो देश मुख्य रूप से अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं,  वह वर्मा,  श्रीलंका इत्यादि है |

Agarbatti Business Kaise Karen : अगरबत्ती के व्यापार के लिए जगह | 

इस बिजनेस को आप अगर छोटे व्यापार के रूप में शुरू करना चाहते हैं, तो घर से कर सकते हैं, लेकिन बड़ा व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको 1200 स्क्वायर फीट से 1500 स्क्वायर फीट तक की जगह जरूरत पड़ती है |

अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की जरूरत |

अगरबत्ती बनाने के व्यापार में मुख्ता रूप से तीन प्रकार की मशीनों का उपयोग किया जाता है,  मैन्युअल,  ऑटोमेटिक, एवं हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन इसके अलावा भी कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल होता है, जैसे – अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन, अगरबत्ती ड्रायर मशीन, अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग पैकेजिंग मशीन इत्यादि | 

अगरबत्ती बिजनेस के लिए कच्चा माल |

अगरबत्ती बनाने में जिन आवश्यक कच्चे माल की जरूरत होती है वह निम्नलिखित है |

  • कोयला / चारकोल पाउडर
  • चंदन पाउडर
  • डीइपी (DEP)
  • बांस की स्टिक
  • पानी
  • सफेद चिप्स पाउडर
  • जिगात पाउडर
  • परफ्यूम
  • पेपर बॉक्स
  • कुप्पम डक 
  • रैपिंग पेपर
  • पॉली बैग 

अगरबत्ती बनाने का तरीका |

अगरबत्ती हाथों से बनाएं या मशीन से दोनों में आपको प्रीमिक्स पाउडर को पानी के साथ गुथ कर तैयार कर लेना होता है, अगर आप पूरा काम मशीनों के द्वारा ही करना चाहते हैं, तो अगरबत्ती के पाउडर को मिलने के लिए मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,  इसके बाद  गुथे  हुए प्रीमिक्स पाउडर को मशीन में डाल दिया जाता है, और बांस की तीली को मशीन में लगा लेते हैं,  मशीन को चालू कर देते हैं, और अगरबत्ती बनना शुरू हो जाता है,  अगरबत्ती को हवा में सूखा लेते हैं,  इसके बाद  अगरबत्ती को सुगंधित बनाने के लिए सेंट में डुबो कर एक बार फिर सूखा लेते हैं, और अगरबत्ती तैयार हो जाती है, अगरबत्ती को सूखाने के लिए आप अगरबत्ती सूखाने वाली मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

अगरबत्ती की पैकेजिंग पर दे धयान |

अगर आप चाहते हैं की अगरबत्ती बहुत तेजी से बिके तो इसके लिए आपको उसकी पैकेजिंग अच्छी प्रकार से करनी होगी क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जो केवल अच्छी पैकेजिंग की वजह से सामान खरीद देते हैं |

अगरबत्ती की  बिजनेस मार्केटिंग –

अगरबत्ती पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद आपको इसकी मार्केटिंग भी करनी होगी तभी लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और इसका इस्तेमाल करेंगे अगरबत्ती को बेचने या उसकी मार्केटिंग के लिए आसपास के किराने की  दुकान पर जा सकते हैं, इसके अलावा मॉल या किसी थोक विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं |

अगरबत्ती बिजनेस का मुनाफा |

यह एक ऐसा बिजनेस है,  जिसमें आप कम लागत में ही अधिक मुनाफा कमा सकते हैं, इस बिजनेस में आप जितनी ज्यादा अगरबत्ती बनाएंगे उतने ही ज्यादा आपको फायदा होगा अगर आप हर दिन एक मशीन से 100 किलो अगरबत्ती बनाते हैं, तो इस पर आपको ₹1000 रुपए  से ज्यादा का मुनाफा होगा वही मशीन की संख्या अधिक होने पर रॉमटेरियल के अधिक होने पर मुनाफा भी ज्यादा होगा |

सारांश :

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको Agarbatti Business Kaise Karen का आर्टिकल पसंद आया होगा इस लेख  के जरिए हमने आपको अच्छे से समझाया है,  ताकि आप इस बिजनेस को अच्छा से कर सके | यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले और अगर आपके पास कोई सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |धन्यवाद |

Also Read :

Import and Export Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!