JSSC Stenographer Vacancy 2024 : स्टेनोग्राफर 455 पदों पर निकली…

चलिए आज हम आपको JSSC Stenographer Vacancy 2024 : के बारे में बताने जा रहे हैं, जाने पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, आयु सीमा ,वेतन,पंजीकरण तिथियां और श्रेणीवार जेएसएससी स्टेनोग्राफर रिक्तियों को जानने के लिए नीचे पढ़े |

JSSC Stenographer Vacancy 2024

जेएसएससी स्टेनोग्राफर अधिसूचना 2024 : 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड सचिवालय स्टेनोग्राफर प्रतियोगी परीक्षा 2024 के तहत 455 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है | योग्य इच्छुक उम्मीदवार 6 सितंबर 2024 से जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 अवलोकन : 

संगठन / विभागझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पोस्ट का नामसचिवाल आशुलिपिक
परीक्षा का नामझारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगी परीक्षा -2024
विज्ञापन संख्या24, 25 / 2024
नौकरी करने का स्थानझारखंड
रोजगार के प्रकारसरकारी नौकरी
कुल रिक्तियां455 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
योग्यतास्नातक की डिग्री
वेतनमान(लेवल- 4) ₹25,500 से ₹81,100
आधिकारिक वेबसाइटwww.jssc.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियां : 

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ6 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि5 अक्टूबर 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि5 अक्टूबर 2024
फोटोग्राफ / हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि5 अक्टूबर 2024
आवेदन पत्र में सुधार7 से 10 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथिनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क : 

  • समान / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए –   ₹100/- 
  • झारखंड निवासी एससी / एसटी के लिए  –  ₹50/- 
  • भुगतान मोड –  ऑनलाइन मोड 

जेएसएससी स्टेनोग्राफर पात्रता मानदंड  2024 :

आयु सीमा : 

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष 
  • अधिकतम आयु (पुरुषों के लिए) – 35 वर्ष
  • अधिकतम आयु( महिलाओं के लिए) – 38 वर्ष
  • जेएसएससी झारखंड सचिवालय स्टेनोग्राफर 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट 
वर्गअधिकतम आयु सीमा
सामान्य / ईडब्ल्यूएस35 वर्ष
ईबीसी-1 बीसी- 2 (पुरुष)37 वर्ष
सामान्य / ईडब्ल्यूएस ईबीसी-1 बीसी- 2 (महिला)38 वर्ष
एससी / एसटी (पुरुष एवं महिला)40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता : 

  • अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री (स्नातक) / समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए |

वेतन :

झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर के पद पर सेलेक्ट होने पर मैट्रिक्स (लेवल -4) के तहत हर महीने सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मिलेगी | इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तो का लाभ भी मिलेगी | ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल आधिकारिक सूचना पढ़े |

जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 रिक्ति विवरण : 

वर्गनियमितबकाया
सामान्य1820
अनुसूचित जनजाति1180
अनुसूचित जाति451
बीसी -1370
बीसी -2270
ईडब्ल्यूएस450
कुल पोस्ट4541

आवश्यक दस्तावेज : 

उम्मीदवारों की जेएसएससी स्टेनोग्राफर आवेदन 2024 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य  हैं |

  • आधार कार्ड
  • मैट्रिक की मार्कशीट
  • स्नातक की डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर 

जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 चयन की तरीका : 

  • कौशल प्रशिक्षण
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा 

जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न : 

जेएसएससी स्टेनोग्राफर पेपर 1 परीक्षा पैटर्न 

जेएसएससी द्वारा आयोजित

  • परीक्षा की भाषा – हिंदी / अंग्रेजी 
  • अवधि – 180 मिनट (3 घंटे)
  • नकारात्मक अंकन -प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा 
विषयप्रश्नों की सवालनिशान
हिंदी भाषा की ज्ञान2575
अंग्रेजी भाषा ज्ञान2575
सामान्य अध्ययन2575
तर्क एवं मानसिक क्षमता2575
कुल100300

JSSC स्टेनोग्राफर पेपर 2 परीक्षा पैटर्न : 

इस पेपर में, उम्मीदवारों को एक क्षेत्रीय भाषा चुननी होगी | संबंधित भाषा में 300 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |

जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले JSSC के आधिकारिक वेबसाइट  www.jssc.nic.in पर जाए |
  • होम पेज पर आवेदन लिंक ढूंढे और उसे पर क्लिक करें |
  • पोर्टल पर पंजीकरण करें एवं आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं |
  • सभी आवश्यक विवरण भरे |
  • आवेदन पत्र भरे पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरे जैसे कि नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि 
  • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें |
  • शुल्क का भुगतान करें आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन के माध्यम से |
  • अंत में आवेदन होने के बाद प्रिंट आउट ले ले |

सारांश : 

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको JSSC Stenographer Vacancy 2024 : के आर्टिकल पसंद आया होगा | तो दोस्तों, कैसा लगा आपको यह आर्टिकल कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले एवं अपने दोस्तों एवं फैमिली के बीच शेयर करें |धन्यवाद|

Also Read :

RRB Paramedical Recruitment 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!